Powered by Blogger.

Random Posts

Most Recent

Copyrighted.com Registered & Protected 
S4KC-J0UZ-MVHS-Q8FG

Blog Archive

Search This Blog

Blog Archive

AD (728x60)

Recent

Comments

Facebook

Advertising

Flickr Widget

Formulir Kontak

Name

Email *

Message *

Contact us

Name

Email *

Message *

Business

About us

Why to Choose RedHood?


This Site uses cookies. By using the website you (the visitor) agrees to Terms, Privacy Policy And DMCA Policy Of the Website.

Popular Posts

Popular Posts

Monday 6 June 2016

Khud se puchhein Ye 5 question

By: | In: | Last Updated:





दोस्तों , आज हम gazabtutorials पर एक नया Category , Motivational Tips का शुरू करने  जा रहे है। इस  category में हम Motivational topic पर post लिखेंगे जिससे आप मोटिवेटेड रहे और अपने carrier में success हाजिल कर सके. Motivational टिप्स में हम bloggers , Life , bussiness , study , health etc पर articles posts published करते रहेंगे । मुझे आशा है की आपको हमारा ये पहला motivational टॉपिक पे post पढ़के अच्छा लगेगा.


दोस्तों , Year 2016  आधा खत्म होने के कगार पर है | कुछ लोगो के लिए यह साल बहुँत अच्छी शुरुआत हो सकती है तो कुछ के लिए शायद उतना न सही हो..! भाई अब हथेली की पाँचों ऊँगली बराबर तो नहीं हैं। तो अब इसे हम बराबर  तो नहीं कर सकते हैं ! हाँ लेकिन अपनी Life में जो ये असमानता हैं उसे जरूर बराबर किया जा सकता हैं।  उसके लिए बस एक मकसद , एक लक्ष्य , एक goal ,  एक समयसीमा तय हो।

 दोस्तों जब हमे कही पहुँचना होता है तो हमे सबसे जरुरी बातें जो है वो यह है कि..

1 ) हम वहाँ क्यों जा रहे है..?

2 ) वहाँ कैसे जाना हैं..?

3) समयसीमा ..कब तक पहुँचना जरुरी हैं.?

4) इसका हमारी जीवनशैली पर क्या प्रभाव पड़ेगा..?

5 ) सबसे जरुरी बात ..वहाँ पहुँचने के लिए हमें घर से निकलना होगा..मतलब चलने की शुरुवात करनी होगी.!

दोस्तों ये बातें तो हमे कही जाना है तो सोचना है। अब क्या यही बातें हमे एक सफ़ल (Success) इंसान बनने के लिए भी Fit होती हैं की नहीं..! देखते हैं..


चलिए मान लेते हैं आप एक अच्छा सा Business Run करना चाहते हैं। अब ऐसा तो है नहीं की आप को बैठे- बैठे कोई business दे देगा (पापा को छोड़कर ☺) और आप उसे Run करने लगेंगे। भाई  मिल भी गया तो क्या आपको को उस business की कुछ knowledge  हैं या नहीं..?

उसकी हमे अच्छी Knowledge होनी चाहिए नहीं तो हम उसे कितने Days तक चला सकते हैं.? ठीक उसी तरह हमे किसी भी काम को Start करने से पहले उसके बारे में पूरा न सही तब भी थोड़ी बहुँत तो जानकारी होनी ही चाहिए। बाकि की जानकारी धीरे धीरे मिलती जायेगी।


अब बात करते हैं की हमे किसी भी काम को शुरू करने से पहले किन -किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए..चलो पूछते है खुद से ..

1) मैं यह काम क्यों करने जा रहा हूँ..?

2) इस काम को करने से क्या लाभ और हानि हैं.?

3) इस काम की मुझे कितनी जानकारी और समझ है.?

4) मेरे अलावा इस काम को मेरे आसपास और कितने लोग कर रहे है ..एक मोटा हिसाब।

5) सबसे जरुरी क्या मुझे यह काम पसंद है..?


दोस्तों किसी ने सही कहा हमे जिस काम को करने में मज़ा आता है वह हमारे लिए कभी कार्य हो ही नहीं सकता हैं | so freinds जब भी आप कोई नया Works जैसे कोई Business , shop , jobs, blogs कुछ भी हो सकता है शुरू करने की सोच रहे है तो पहले आप ऊपर इन 5 Questions को अपने आप से पूछें और जब आपको इन Questions का सही सही Answers मिल जाए तो आप अपने काम को शुरू कर सकते हैं। 


यहाँ सबसे जरुरी बात है की जो भी काम आप करते है वो आपके पसंद का होना चाहिए तभी आप उस काम में अपना 100% दे सकते हैं। 

No comments:
Write comments